पाक पीएम इमरान खान: हम पुलवामा की जांच के लिए तैयार, जंग कोई हल नहीं
पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि हम बात करने के लिए तैयार हैं, कल से जो माहौल बन रहा है, वह ठीक नहीं है. हमने पुलवामा के बाद जांच करने का वादा किया था। पाकिस्तान भी पिछले 10 साल से आतंकवाद से लड़ रहा है। हमने हिंदुस्तान से कहा था कि अगर कोई भी जांच चाहते हैं तो हम तैयार हैं।

भारत की एयर स्ट्राइक (India Air Strike on Pakistan) के बाद पाकिस्तानी जेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय वायुसेना ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया है। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। इसे लेकर पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि हम बात करने के लिए तैयार हैं, कल से जो माहौल बन रहा है, वह ठीक नहीं है. हमने पुलवामा के बाद जांच करने का वादा किया था। पाकिस्तान भी पिछले 10 साल से आतंकवाद से लड़ रहा है। हमने हिंदुस्तान से कहा था कि अगर कोई भी जांच चाहते हैं तो हम तैयार हैं।
इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के हक में नहीं है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए हो। मैंने कहा था कि आपको जवाब देना हमारी मजबूरी होगी। भारत ने कल सुबह एक्शन लिया, हमें पता ही नहीं चला था कि पाकिस्तान में कितना नुकसान हुआ है। आज हमने एक्शन नहीं लिया, हम सिर्फ अपनी ताकत दिखाना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि अगर आप हमारे देश में आ सकते हैं तो हम भी आप के देश में आ सकते हैं। इमरान खान ने अपने बयान में कहा कि भारत के दो विमानों के शूट किया गया, उनके पायलट हमारे पास हैं। मैं भारत से कहना चाहता हूं कि जितनी भी जंग हुई हैं उसमें गलतियां हुई हैं। इमरान ने इस दौरान वर्ल्ड वार समेत कई जंगों का उदाहरण दिया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के पास जो हथियार हैं उस समय में जंग कहीं भी जा सकती है, ना ये मेरे हाथ में होगी ना ही नरेंद्र मोदी के हाथ में होगी। हम फिर कहना चाहते हैं कि पुलवामा की जांच करने के लिए हम तैयार हैं।
यहां देखें पीएम इमरान खान का पूरा वीडियो
#LiveNow: Prime Minister @ImranKhanPTI addressing the nation to take the nation into confidence on the #current sit… https://t.co/4dyMKixDNT
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) February 27, 2019
बता दें कि पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया को तलब किया और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा बिना किसी उकसावे के कथित रूप से किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन की निंदा की। पाकिस्तान के अनुसार संघर्षविराम उल्लंघन में चार नागरिकों की मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Live News Live News Update Breaking News Big Breaking Latest News India Pakistan Pakistan News Pak Pm Imran Khan Imran Khan News India News News In Hindi Hindi News India Live News Paksitan Live News Pakistan News In hindi India Pakistan War F 16 Jet India Air Force Pakistan Air Force Air Strike Surgical Strike loc news kashmir news jammu news punjab news आज के समाचार आज की खबर आज की ताजा खबर आज की न्यूज �