पाक PM इमरान खान के विरोध में उतरे लोग, इमरान पर वादाखिलाफी का आरोप
पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान से नाराज लोगों ने विरोध जताया है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि हमें पाकिस्तानी सरकार ने बुनियादी सुविधा से भी वंचित रखा है। नए पीएम ने भी झूठा वादा किया है।

पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान से नाराज लोगों ने विरोध जताया है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि हमें पाकिस्तानी सरकार ने बुनियादी सुविधा से भी वंचित रखा है। नए पीएम ने भी झूठा वादा किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को पीओके के लोगों ने पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। लोगों का कहना है कि हमें शिक्षा, पानी, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी गई हैं। सरकार हमें नजरअंदाज कर रही है।
Anti-Pak protest in #Pakistan Occupied Kashmir's (PoK)Tarar Khel. A protester says, 'basic infrastructure like schools, colleges, are our right & not a favour by those who are ruling. Taxes we pay go into pockets of those in power. PM after PM only make false promises' (25.08.18) pic.twitter.com/0DF0g7ecxX
— ANI (@ANI) August 26, 2018
इसे भी पढ़ें- पाक पीएम इमरान खान ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद की पेशकश की
साथ ही नए प्रधानमंत्री इमरान खान से नाराज लोगों ने कहा कि ये भी सिर्फ झूठा वादा किए हैं। अबतक पीओके को लेकर कोई कदम नहीं उठाए हैं। जिससे पता चलता है कि इमरान खान ने भी सिर्फ झूठा वादा किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App