पाकिस्तान NSC ने नवाज शरीफ के मुंबई बयान को बताया ''झूठा और भ्रामक''
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के उस बायन को गलत और भ्रामक बताकर खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने 2008 के मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठनों को लेकर वहां की सरकारों के रवैये की आलोचना की थी।

पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के उस बायन को गलत और भ्रामक बताकर खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने 2008 के मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठनों को लेकर वहां की सरकारों के रवैये की आलोचना की थी।
पाकिस्तान के जियो टीवी की रिपोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने 2008 के मुंबई हमलों पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा किए गए हालिया बयान से इनकार कर दिया है और इसे 'पूरी तरह झूठा और भ्रामक' बताया है।
The National Security Committee (NSC) has denied the recent statement made by former Prime Minister of Pakistan, Nawaz Sharif, on the 2008 Mumbai attacks & termed it 'completely false & misleading', reports Pakistan's Geo TV.
— ANI (@ANI) May 14, 2018
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने पाक के डॉन न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत में 2008 मुंबई हमले में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय है।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुंबई हमले को लेकर दिए बयान के बाद पाकिस्तान में हंगामा मच हुआ है। इस बयान के सामने आने के बाद पाकिस्तान आर्मी ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App