नवाज शरीफ और उनकी बेटी को रखा जाएगा पुलिस कैंप में, रावलपिंडी जेल से किया जाएगा शिफ्ट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी को रावलपिंडी स्थित आदियाल जेल से दुसरे जगह शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी को रावलपिंडी स्थित आदियाल जेल से दुसरे जगह शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही नवाज शरीफ और मरियम को रावलपिंडी जेल से बाहर निकाला जा सकता है। खबर आ रही है कि दोनों को इस्लामाबाद के एक पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के रेस्ट हाउस में रखा जाएगा।
न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक नवाज शरीफ और मरियम को सिहाला पुलिस ट्रनिंग कॉलेज, इस्लाबादा शिफ्ट के रेस्ट हाउस में शिफ्ट किया जा सकता है। इन दो बड़ी हस्तियों के लिए इस्लामाबाद के पुलिस कमिश्नर ने रेस्ट हाउस को सब-जेल घोषित कर दिया है।
Former Pakistan prime minister Nawaz Sharif and his daughter Maryam Nawaz are likely to be shifted from Adiala jail in Rawalpindi to the rest house of Sihala Police Training College in Islamabad
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/5od6uRCaOH pic.twitter.com/vjLwwkbqDN
बता दें कि 6 जुलाई को नवाज शरीफ और मरियम को पाकिस्तान के एक कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में सजा दी। नवाज शरीफ को 10 साल की जेल और 10 मिलियन पाउंड तथा मरियम नवाज को आठ साल की जेल और दो मिलियन पाउंड की सजा सुनाई गई। इसके बाद 13 जुलाई को दोनों को लंदन से लाहौर लौटते हीं गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उन्हें रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद किया गया।
17 जुलाई को नवाज शरीफ के वकील ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील की थी लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया था। फिलहाल दोनों को आदियाल जेल में रखा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App