पाकिस्तान: नवाज शरीफ के छोटे भाई को NAB ने किया गिरफ्तार, इन मामलों में हैं आरोपी
पाकिस्तान के विपक्षी नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को भ्रष्टाचार के दो मामलों में कथित तौर पर शामिल होने के लिए देश के भ्रष्टाचार निकाय ने गिरफ्तार किया हैं।

पाकिस्तान के विपक्षी नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को भ्रष्टाचार के दो मामलों में कथित तौर पर शामिल होने के लिए शुक्रवार को देश के भ्रष्टाचार निकाय ने गिरफ्तार किया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। शाहबाज शरीफ को राष्ट्रीय एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की लाहौर टीम ने अरेस्ट किया था।
Pakistan's National Accountability Bureau (NAB) has arrested Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) President & National Assembly Opposition Leader Shehbaz Sharif in connection with Ashiana Company case: Pakistan Media (File pic) pic.twitter.com/0N6K33y1pF
— ANI (@ANI) October 5, 2018
एनएबी के प्रवक्ता नवाजीश अली असिम ने बताया कि शाहबाज शरीफ आशिना हाउसिंग स्कीम और पंजाब साफ पानी कंपनी के नियमों के उल्लंघन के मामलों में आरोपी हैं।
इसे भी पढ़ें- मोदी-पुतिन की शिखर वार्ता के बाद भारत-रूस के बीच हुए 8 अहम समझौते
जानकारी के मुताबिक शाहबाज शरीफ को अपनी पसंदीदा फर्म को कॉन्ट्रैक्ट देने में उनकी भूमिका के लिए जांच एजेंसी को संतुष्ट करने में विफल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
शाहबाज कथित तौर पर 14 बिलियन आशिना हाउसिंग प्रोजेक्ट और 4 बिलियन पंजाब साफ पनी कंपनी घोटाले के भ्रष्टाचार में शामिल थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App