पाकिस्तान आतंकवादियों को सैन्य और मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण देता है- EFSS
यूरोप के एक बड़े गैर-सरकारी संगठन (NGO) द्वारा हाल ही में आयोजित हाई प्रोफाइल कांफ्रेंस में ये खुलासा किया गया कि पाकिस्तान उन देशों में से एक है, जो आतंकवादियों को सैन्य और मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण देते हैं।

यूरोप के एक बड़े गैर-सरकारी संगठन (NGO) द्वारा हाल ही में आयोजित हाई प्रोफाइल कांफ्रेंस में ये खुलासा किया गया कि पाकिस्तान उन देशों में से एक है, जो आतंकवादियों को सैन्य और मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण देते हैं।
यूरोपीय फाउंडेशन के दक्षिण एशियाई अध्ययन (ईएफएसएएस) के निदेशक जुनैद कुरैशी ने क्रेन मोंटाना फोरम में ये बात बताई।
In a recently-held high profile conference by a Europe-based leading non-governmental organisation, it was revealed that Pakistan is one of the countries which gives military and psychological training to terrorists.
— ANI Digital (@ani_digital) October 30, 2018
Read @ANI story | https://t.co/nJoCqmde9i pic.twitter.com/gWczmvRdwk
ये फोरम दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और उच्च स्तरीय जिम्मेदारियों को संभालने वाले सभी लोगों के बीच लगातार बातचीत (Dialogue) सुनिश्चित करने को बढ़ावा देती है।
जुनैद कुरैशी ने बताया कि आतंकियों के इस स्लीपर सेल को पाकिस्तान और यहां तक कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी सैन्य और मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में दो जवान शहीद, दूरदर्शन के कैमरामैन की गोली लगने से मौत
जुनैद कुरैशी ने कहा कि युरोप में कुछ लोगों ने ऐसे ही कुछ चरमपंथियों की सफलता से प्रेरणालेकर यूरोप में भी स्लीपर बनाये हैं। कुरैशी ने कहा कि ये यूरोप समेत पूरी दुनिया के लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों के लिए चुनौती है।
निदेशक ने जुनैद कुरैशी ने क्रैन मोंटाना फोरम द्वारा आयोजित जिनेवा में होमलैंड और ग्लोबल सिक्योरिटी फोरम के 20 वें वार्षिक सत्र में कहा कि इन आतंकियों से पूरी दुनिया सुरक्षा चिंताओं की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- europe terrorism non governmental organization high profile conference pakistan gives military psychological training to terrorists european foundation south asian studies efss junaid qureshi crane montana forum sleeper cell pakistan bangladesh afghanistan terrorism extremists hindi news breaking news यूरोप में आतंकवाद गैर-सरकारी संगठन हाई प्रोफाइल कांफ्रेंस पाकिस्तान आ�