OIC की बैठक में नहीं शामिल होगा पाकिस्तान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएन से की अब ये अपील
अबू धाबी में 57 मुस्लिम बहुल देशों के संगठन आर्गनाइजेश ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) होने वाली बैठक में पाकिस्तान ने जाने से मना कर दिया है। इस बात की घोषणा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 March 2019 1:16 PM GMT
अबू धाबी में 57 मुस्लिम बहुल देशों के संगठन आर्गनाइजेश ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) होने वाली बैठक में पाकिस्तान ने जाने से मना कर दिया है। इस बात की घोषणा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत को अतिथि के निमंत्रण के चलते इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। वहीं विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि मैं सुषमा स्वराज के अतिथि के रूप में आने पर विदेश मंत्रियों की परिषद में भाग नहीं लूंगा।
Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi: I will not attend Council of Foreign Ministers as a matter of principle for having extended invitation as a Guest of Honour to Sushma Swaraj. (file pic) pic.twitter.com/eRIiSVkox7
— ANI (@ANI) March 1, 2019
इसके साथ ही, कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और रूस से मध्यस्थता की अपील की है ताकि दक्षिण एशिया में जारी तनाव कम हो सके।
Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi: The Indian Pilot (#AbhinanadanVarthaman) will be released this afternoon via Wagah. pic.twitter.com/B4kRwcM9zo
— ANI (@ANI) March 1, 2019
वहीं आगे कहा कि पाकिस्तान इंडियन पायलट अभिनंदन को आज दोपहर वाघा के रास्ते रिहा कर देंगे। इसके अलावा पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से भी अपील की है।
Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi appeals to UN General Secretary and Russia to play a mediation role to de-escalate tensions in South Asia. (file pic) pic.twitter.com/CiIgTUzFR0
— ANI (@ANI) March 1, 2019
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और रूस से दक्षिण एशिया में तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभाने की अपील की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi sushma swaraj shah mehmood qureshi OIC meet OIC dubai meet. Council of Foreign Ministers Sushma Swaraj Indian Pilot Abhinanadan Varthaman Wagah पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी विदेश मंत्रियों की परिषद सुषमा स्वराज भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान वाघ
Next Story