पाकिस्तान: सिख पुलिस अफसर ने दिया पाक सरकार के खिलाफ बड़ा बयान, वीडियो आया सामने
पाकिस्तान में रह रहे सिखों को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। वहां रह रहे पहले सिख पुलिस अफसर गुलाब सिंह पाकिस्तान सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

पाकिस्तान में रह रहे सिखों को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। वहां रह रहे पहले सिख पुलिस अफसर गुलाब सिंह पाकिस्तान सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि यहां कि सरकार मजबूर करके सिखों को देश से बाहर निकालना चाहती है। सिख पुलिस अफसर ने अपने साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया गया है कि उन्हें लाहौर स्थित उनके घर से जबरदस्ती निकाला गया। यहीं नहीं उसके परिवार को भी घर से बाहर निकाला गया।
#WATCH: In a fresh video,#Pakistan’s first #Sikh police officer Gulab Singh who was forcibly evicted from his house in Lahore's Dera Chahal, says 'Even in 1947 we Sikhs did not leave Pakistan but now we are being forced to do so' pic.twitter.com/YwqSALUSvG
— ANI (@ANI) July 11, 2018
एएनआई से बातचीत के दौरान सिख पुलिस अफसर गुलाब सिंह ने कहा कि उनका परिवार साल 1947 से पाकिस्तान के लौहार के डेरा चहल इलाके में रह रहे हैं। दंगों के दौरान भी हम यहां से नहीं भागे थे। लेकिन अब हमे यहां से जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरे घर में बाहर ताला मार दिया गया है और हमे घर से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बदतमीजी के दौरान मेरी पगड़ी को छेड़ा, हमारे साथ मारपीट हुई है।
ये भी पढ़ें - वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर बोले सीएम योगी, जनसंख्या बढ़ना देश के लिए चुनौती
वहीं गुलाब सिंह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रहे हैं कि मैं गुलाब सिंह पाकिस्तान का पहला सिख पुलिस अफसर हूं। मैं यहां ट्रैफिक वार्डन हूं।
उन्होंने कहा कि मेरे साथ चोर-डाकुओं की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए एडिशनल सेक्रेटरी तारिक वजरी पर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उन्हें लाहौर स्थित उनके घर से जबरदस्ती निकाला गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App