पाकिस्तान का वजीरे आजम बनने से पहले इमरान खान ने किया ये बड़ा वादा
पाकिस्तान चुनाव का रिजल्ट आने के बाद इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना तय है। कभी पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान रहे इमरान अब पाकिस्तान की बागडोर का कमान संभालेंगे। इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने से पहले पाक आवाम से कई वादे कर दिए हैं।

पाकिस्तान चुनाव का रिजल्ट आने के बाद इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना तय है। कभी पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान रहे इमरान अब पाकिस्तान की बागडोर का कमान संभालेंगे। इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने से पहले पाक आवाम से कई वादे कर दिए हैं। इन वादों को लेकर इमरान पीएम बनने से पहले ही चर्चा में आ गए हैं।
इसे भी पढें- आतंकी हाफिज को पाकिस्तान चुनाव में मिली करारी, भारतीय नेताओं ने दिया ये बयान
पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को सबसे अधिक सीटें मिली है तो वहीं नवाज शरीफ की पार्टी को दुसरे नंबर पर रही। हालांकि पूर्ण बहुमत किसीको नहीं मिली है लेकिन इमरान खान के पीएम बनने की संभावना सबसे अधिक है।
"Yahaan Ka mausam badalnay wala hai, Yahaan koi aanay wala hai. Imran Khan to address the nation shortly"! #PrimeMinisterImranKhan pic.twitter.com/GUoPscTcTu
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
पाकिस्तान की कमान संभालने से पहले इमरान खान ने वीडियो शेयर कर पाकिस्तानी जनता से वादा किया है। इमरान ने साफ तौर पर कहा कि वह मोहम्मद अली जिन्ना का सपना पूरा करेंगे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर कहा कि वे चीन के साथ मिलकर काम करेंगे। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सुधाने का पूरा प्रयास करेंगे। भ्रष्टाचार की जद से पाक को निकालकर नया पाकिस्तान बनाएंगे।
Imran Khan’s message on Foreign Policy and International Relations. (26.07.18)#PrimeMinisterImranKhan pic.twitter.com/9dC2MjbRYe
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह इमारन के तेंवर दिखे। खान ने भ्रष्टाचार खत्म करने के अलावा यह भी कहा कि वे सरकारी सुख सविधाओं को लाभ नहीं लेंगे। स्वास्थ्य औऱ शिक्षा को लेकर बेहतर काम करेंगे। इमरान खान ने पाकिस्तान से गरीबी हटाने, प्रधानमंत्री आवास समेत बड़े सरकारी परिसरों को जनता की भलाई के लिए दूसरे संस्थानों में तब्दील करने और किसानों के लिए काम करने का वादा किया।
I promised you I would make a cancer hospital, you gave me the money and we now have two cancer hospitals in Pakistan today. World class giving 70 percent treatment free.
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
- #PrimeMinisterImranKhan
साथ ही कहा कि भारत के साथ संबंध सुधरेंगे और कश्मीर मुद्दा को सुलझाने का काम किया जाएगा। इमरान खान ने इस बात पर बार-बार जोर दिया कि वे नया पाकिस्तान बनाएंगे जहां पर सुख-शांति और विकास की बात होगी।
Kashmir remains our biggest contention. The human rights violations over 30 years; and the people of Kashmir have suffered massively. @ImranKhanPTI #PrimeMinisterImranKhan
— PTI (@PTIofficial) July 26, 2018
बता दें कि इस चुनाव में मुबंई हमले का मास्टमाइंड हाफिज सईद की पार्टी ने भी चुनाव लड़ा लेकिन उसकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। ना केवल हाफिज बल्कि इसके बेटे और दामाद को भी पाकिस्तान की जनता ने ठुकरा दिया। पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी को सबसे ज्यादा सीट और नवाज शरीफ की पार्टी दुसरे नंबर पर है। यह तो साफ हो चुका है कि पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री इमरान खान बनेंगे। जल्द ही वे शपथ ले सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App