पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का खुलासा, इमरान खान के शपथ समारोह नहीं शामिल होगा कोई विदेशी नेता
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इमरान खान के अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के प्रमुखों को बुलाएंगे।
जिसमें इमरान खान भारत के पीएम मोदी को भी आमंत्रित करेंगे। लेकिन इन खबरों का पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने खंडन किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज कहा है कि इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी विदेशी नेता को नहीं बुलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- NRC मद्दे पर बोले गवर्नर जगदीश मुखी- 'छूटे हुए लोगों के नाम होंगे शामिल'
इमरान खान, पीएम मोदी को आमंत्रित नहीं देंगे और यह भी स्पष्ट है कि पाकिस्तान के खास दोस्त चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को भी आधिकारिक तौर पर न्योता नहीं दिया जाएगा।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिलदेव, सुनील गावस्कर और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को शपथ ग्रहण में बुलाने की पुष्टि उनकी पार्टी पीटीआई की तरफ से हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App