सलाहुद्दीन आतंकवादी नहीं: अब्दुल बासित
पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि हिज्बुल सरगना सलाहुद्दीन पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए आतंकवादी नहीं है।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय हर तरह की बैठक, खेल और चर्चा बंद है। लेकिन दोनों देशों के बीच न सिर्फ राजनयिक संबंध हैं, बल्कि दोनों ही देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आपस में बात भी कर रहे हैं।
लेकिन पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि हिजबुल संगठन का चीफ सैयद सलाहुद्दीन आतंकवादी नहीं है। बल्कि पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों उससे आतंकी नहीं मानते हैं।
अब्दुल बासित ने ये बयान तब दिया जब उन्हें जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर तलब किया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बासित ने कहा कि हम इस मुद्दे पर अमेरिका की आलोचना करते हैं।
इसे भी पढ़ें: 62 साल की महिला का किया रेप, प्राइवेट पार्ट्स में डाली रॉड
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक हुर्रियत का संबंध है, हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि वे जम्मू-कश्मीर के लोगों की राजनीतिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। बासित ने कहा कि सलाहुद्दीन अभी नजरबंद है, हालांकि हम उसके बारे में अधिक सुबूत जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App