हाफिज सईद को पहली बार घोषित किया आतंकवादी, UNSC और अमेरिका की मदद रूकने से डरा पाकिस्तान
संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान हाफिज सईद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है।

संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान हाफिज सईद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है।
इसे भी पढ़ेंः अमेरिका: ट्रम्प ने जारी की 40 खरब डॉलर की बजट योजना, पाक को मिलेगी बड़ी रकम
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक ऐसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा प्रतिबंधित व्यक्तियों और संगठनों पर लगाम लगाना है। इस सूची में हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा भी शामिल है।
अब तक पाकिस्तान जमात उद दावा जैसे संगठनों को बस आतंकी सूची में रखकर काम चला रहा था। पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठन सक्रिय है।
विदेश मंत्रालयने की पुष्टि
पाकिस्तानी समाचार पत्र द ट्रिब्यून एक्सप्रेस के अनुसार, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी अथॉरिटी ने इसकी पुष्टि की है। गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय तथा काउंटर फाइनेंसिंग ऑफ टेररिज्म विंग इस मामले पर काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है लेकिन ज्यादा जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।
ये आतंकवादी संगठन सक्रिय
सरकार के इस कदम से अल कायदा, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान, लश्कर ए झांगवी, जमात उद दावा, लश्कर-ए-ताइबा, फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन और दूसरे अन्य संगठनों पर कार्रवाई की जा सकेगी। पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान ने हाफिज सईद के जमात और फलाह संगठनों को प्रतिबंधित करने के साथ ही बैंक खाते और ऑफिस बंद कर दिए गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App