जाधव से मुलाकात या मजाक, पाक ने मां-बेटे के बीच खड़ी की दीवार
पाकिस्तान ने इस मुलाकात को देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन के मौके पर मानवीय कदम के तौर पर प्रदर्शित किया।

जासूसी के अारोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव ने पाक के विदेश मंत्रालय में पत्नी और मां से मुलाकात की।
जाधव से इस मुलाक़ात के दौरान पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह भी मौजूद रहे थे, लेकिन वह इस बातचीत को सुन नहीं सके।
पाकिस्तान ने कांच की दीवार के पार हुई इस मुलाकात के पल-पल की कई कोनों से वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग की है।
WATCH: Pakistan Foreign Ministry briefs the media in Islamabad #KulbhushanJadhav https://t.co/PZuHScF4sj
— ANI (@ANI) December 25, 2017
इस दौरान जाधव और उनकी पत्नी तथा मां बीच एक कांच की दीवार थी। करीब 47 मिनट की बैठक भारी सुरक्षा वाले विदेश मंत्रालय की इमारत में हुई।
पाकिस्तान ने इस मुलाकात को देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन के मौके पर मानवीय कदम के तौर पर प्रदर्शित किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया।
The mother and wife of Commander Jadhav sitting comfortably in the Ministry of Foreign Affairs pakistan . We honour our commitments pic.twitter.com/hILiMyp7Zl
— Dr Mohammad Faisal (@ForeignOfficePk) December 25, 2017
उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर कमांडर जाधव की पत्नी और मां की उनसे मुलाकात की मानवीय कदम के तौर पर अनुमति देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App