पाकिस्तान ने दिया पीएम मोदी को जवाब, "आपके बयान का ना सिर ना पैर"
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री खुर्शीद कसूरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अय्यर पाक कनेक्शन वाले बयान को लेकर निशाना साधा है।

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री खुर्शीद कसूरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अय्यर पाक कनेक्शन वाले बयान को लेकर निशाना साधा है।
एक डिनर पार्टी के दौरान खुर्शीद कसूरी ने पाकिस्तान के गुजरात चुनाव के दौरान बयानबाजी को लेकर कहा कि अजीबोगरीब कहानी जिसका कोई सिर पैर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: PoK में पाक का जमकर विरोध, लोगों ने कहा- हमारे संसाधनों को ही लूटा जा रहा
कसूरी ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से कहा कि आश्चर्यचकित हूं, मैं डिनर के लिए गया हुआ था, मैने सुना कि पाकिस्तान पड्यंतत्र रच रहा है। वहां भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व आर्मी चीफ भी मौजूद थे।
वे भी पाकितान की साजिश का हिस्सा है। इस तरह के आरोपों के ना तो सिर है और ना पैर है। इसका कोई आधार ही नहीं है।
पीएम मोदी ने जैसे ही कहा कि पुरानी पार्टी पाकिस्तान के साथ मिली हुई थी। उन्हें मेरे नाम की सुपारी दी थी। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में जुबांनी जंग शुरू हो गई।
वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी के बयान पर कहा कि उन्हें इस तरह के बयानों पर श्रमा मांगनी चाहिए और ये सब झूठ है और आपनी राजनीति को चमकाने के लिए ऐसा बयान दिया था।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका, ऐसे बढ़ी देश में महंगाई
कसूरी ने दावा किया कि पीएम मोदी ने अपने वोट बैंक के लिए ऐसा बयान दिया है। चुनाव के दौरान सब कुछ स्वीकार होता है। उन्हें लगता है कि पाकिस्तान पर निशाना साधने से उन्हें वोट मिल जांएगे।
कसूरी ने आगे कहा कि भारत दौरे के दौरान वो भारत के पूर्व रॉ चीफ से मिले थे। इसका मतलब यह नहीं होता कि हम सब मिले हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App