पाकिस्तान: बलूचिस्तान विधानसभा के पास बम विस्फोट, 4 पुलिसकर्मियों समेत 6 की मौत-कई घायल
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा में विधानसभा के पास एक बम विस्फोट हुआ है जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग जख्मी हुए हैं।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा में विधानसभा के पास एक बम विस्फोट हुआ है। जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग जख्मी हुए हैं।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह विस्फोट क्वेटा के जारगून रोड पर हुआ है, जो विधानसभा से करीब 300 मीटर की दूरी पर है। शुरुआती जांच में इस हमले को आत्मघाती बताया जा रहा है।
Four policemen killed, several injured in an explosion on Zarghoon Road in Pakistan's Quetta: Pakistan media
— ANI (@ANI) January 9, 2018
पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबर के अनुसार हमलावर ने मुख्य रूप से पुलिस वाहन को निशाना बनाने की कोशिश की है। पाकिस्तानी पुलिस भी इस बात की पुष्टि कर रही है।
बता दें कि यह बम विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ, जब बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाउल्लाह जेहरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था।
मुख्यमंत्री सनाउल्लाह जेहरी के इस्तीफा देने के बाद सत्र को स्थगित कर दिया गया था। पुसलि इस मामले में भी जांच कर रही है कहीं इस हमले का इनके साथ तो कोई लिंक नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App