मुंबई हमले को लेकर दिए बयान पर नवाज शरीफ की बढ़ीं मुश्किलें, पाक आर्मी ने बुलाई आपात बैठक
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुंबई हमले को लेकर दिए बयान के बाद पाक में हंगामा मच गया है। इस बयान के सामने आने के बाद पाकिस्तान आर्मी ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुंबई हमले को लेकर दिए बयान के बाद पाक में हंगामा मच गया है। इस बयान के सामने आने के बाद पाकिस्तान आर्मी ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज के बयान को लेकर चर्चा के लिए पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। जिसमें मुंबई हमले को लेकर दिए नवाज शरीफ के बयान की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः AMU विवाद: कैप्टन अभिमन्यु बोले, जाट राजा के नाम पर हो यूनिवर्सिटी का नाम, जानें कौन हैं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह
बता दें कि 'डॉन' को दिए इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुंबई आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया था। पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि 2008 में हुए मुंबई हमले में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ था। जिसके बाद पूरा पाकिस्तान में हड़कंप मच गया।
नवाज शरीफ ने कहा था कि पाक में आतंकी संगठन सक्रिय हैं। नवाज शरीफ ने आगे कहा कि क्या हमें आतंकवादियों को सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों को मारने की इजाजत देनी चाहिए?
यह भी पढ़ेंः Elections 2018: पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, इतनी सीटों पर डाले जा रहे वोट
इस बयान के बाद भारत में भी नवाज के बयान को लेकर कई नेताओं ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला और पाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App