पाकिस्तानी आर्मी का दावा, LoC पर मार गिराए भारतीय जासूसी ड्रोन
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की सीमा में उड़ रहे दूसरे भारतीय जासूसी ड्रोन को गिराने का दावा किया है।

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की सीमा में उड़ रहे दूसरे भारतीय जासूसी ड्रोन को गिराने का दावा किया है।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने एक और भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर गिराया। उन्होंने कहा कि सतवाल सेक्टर में ड्रोन गिराया गया।
Pakistan Army troops shot down another Indian spy quadcopter. Today in Satwal Sector on Line of Control. pic.twitter.com/jHra5YhkYH
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) January 2, 2019
मेजर जनरल गफूर ने मंगलवार को ड्रोन की तस्वीर के साथ ट्वीट करके दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के बाग सेक्टर में भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को गिराया है। भारतीय सेना ने इस दावे को खारिज किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App