पीएम मोदी की इस योजना का मुरीद हुआ पाकिस्तान, जमकर की तारीफ
सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की 500वीं जयंती पर भारत सरकार ने करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर का निर्माण करने का फैसला लिया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस फैसले की जानकारी दी।

सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की 500वीं जयंती पर भारत सरकार ने करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर का निर्माण करने का फैसला लिया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस फैसले की जानकारी दी।
इस फैसले का पाकिस्तान ने स्वागत किया है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट करके कहा है कि भारतीय कैबिनेट का यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में जो लोग अमन चैन चाहते हैं यह उन लोगों की जीत है। यह अच्छा कदम है और हम भी जल्द ही इस पहल पर काम करेंगे।
Indian Cabinet endorsement of Pakistan’s proposition on #KartarPurBorderOpening is victory of peace lobby in both countries, its a step towards right direction and we hope such steps ll encourage voice of reasons and tranquility on both sides of the border.
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) November 22, 2018
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा है कि अकाली दल की अपील पर केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं।
On Shiromani Akali Dal’s persistent requests, the cabinet has given green signal to opening up of Kartarpur Sahab corridor. Eternally grateful to @narendramodi ji and the entire cabinet for taking this historic decision.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) November 22, 2018
I welcome this auspicious step by the Union Cabinet, it will be a cup of joy for 12 Crore ‘Nanak Naam Laivas.’ It will build bridges, burn animosity and will act like a soothing balm for two neighbouring countries. #GuruNanakJayanti #Kartarpurcorridor
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 22, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App