Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अमेरिकी मदद रोकने से बौखलाया पाक, ट्रंप के खिलाफ सड़क पर उतरे आतंकी संगठन

पाकिस्तान को मिलने वाली 1628 करोड़ यानि 255 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद पर अमेरिका की ओर से रोक लगाने के बाद पाक में कट्टरपंथी समूह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कराची में प्रदर्शन कर रहे हैं।

अमेरिकी मदद रोकने से बौखलाया पाक, ट्रंप के खिलाफ सड़क पर उतरे आतंकी संगठन
X

पाकिस्तान को मिलने वाली 1628 करोड़ यानि 255 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद पर अमेरिका की ओर से रोक लगाने के बाद पाक में कट्टरपंथी समूह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कराची में प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि अमेरिका द्वारा वित्तीय मदद रुकते ही बौखला गया है। पाकिस्तान सरकार ने सोमवार रात पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डेविड हाले को समन किया।

वहीं मंगलवार को दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ पाकिस्तान के कराची में प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में जमात-उद-दावा भी शामिल है।

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के कराची में अमेरिका राष्ट्रपति के खिलाफ जमात-उद-दावा समेत 40 से अधिक कट्टरपंथी समूह सड़क पर उतर आएं हैं।

आपको बता दें कि सोमवार यानि नए साल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख इख्तियार किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा हम पाकिस्तान की अब कोई मदद नहीं करेंगे।

ट्रंप ने पाकिस्तान पर झूठ और धोखे का आरोप लगाया था और पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद की वजह से 255 मिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान ने हमारे नेताओं को मूर्ख समझा। हमने पाक की मदद की लेकिन पाकिस्तान ने मदद के बदले झूठ और धोखा दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story