बलूच नेता मामा कादिर का पाक को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- आतंक की फैक्ट्री है ये देश
बलूचिस्तान से गायब लोगों के लिए कंपैन चला रहे मामा कादिर ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री चला रहा है।

पाकिस्तान को लेकर एक बार फिर बलूच नेता मामा कादिर निशाना साधा है। बलूचिस्तान से गायब लोगों के लिए कंपैन चला रहे मामा कादिर ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री चला रहा है।
ये भी पढ़ें- अमेरिकी नागरिकता हासिल करने वालों में भारतीय सबसे आगे, ये देश भी नहीं हैं कम
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी बनाना की फैक्ट्री चलाता है। वो दूसरों के खिलाफ उन्होंने ट्रेनिंग देता है। पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर 27 मार्च 1948 से कब्जा किया था।
तभी से पाकिस्तानी सेना और गुप्त एजेंसियां उन पर अत्याचार कर रही हैं। इसलिए वो लोग बलूचिस्तान की आजादी के लिए आवाज नहीं उठा सकते है।
वहीं उन्होंने एक बार फिर कुलभूषण जाधव को लेकर कहा कि पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी ने जाधव के अपहरण के लिए मुल्ला उमर को करोड़ों रुपये दे चुका है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के लिए खड़ा हुआ आर्थिक संकट, कभी भी हो सकता है 'शटडाउन'
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद, सलाऊद्दीन और मुल्ला उमर को बना चुकी है जिन्होंने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को ईरान के चाबहार पोर्ट से अपहरण किया और बाद में उन पर आरोप लगाया कि वो बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी कर रहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App