पाक ने भारत से सिंधु नदी बेसिन परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को आने की इजाजत मांगी
पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच स्थाई सिंधु आयोग की दो दिवसीय बैठक के दौरान यहां यह मांग की।

पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि वह सिंधु नदी बेसिन पर भारतीय परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए उसके अधिकारियों को आने की इजाजत दे। इस पर भारत ने कहा है कि यह सिंधु नदी संधि के प्रावधानों के अनुरूप कराया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी ।
पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच स्थाई सिंधु आयोग (पीआईसी) की दो दिवसीय बैठक के दौरान यहां यह मांग की। इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारियों के दल ने 2014 में भारत में सिंधु नदी बेसिन की यात्रा की थी।
यह भी पढ़ें- रूस ने फ्रांस के चार राजनयिकों को निकाला
सूत्रों ने बताया कि पीआईसी की 114 वीं बैठक के दौरान दोनों देश जम्मू-कश्मीर में भारत की दो जलविद्युत परियोजनाओं पाकाल डल तथा लोअर कलनाई पर अपने पहले के रूख पर कायम रहे।
यह भी पढ़ें- सिद्धारमैया का समय हो चुका है पूरा: अमित शाह
गौरतलब है कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर के चेनाब बेसिन पर चल रही दोनों परियोजनाओं पाकल डल (1000 मेगावॉट) तथा लोअर कलनई (48 मेगावॉट) के डिजाइन पर आपत्ति है। उसका तर्क है कि यह 1960 की सिंधु जल संधि का उल्लंघन करती है।
इनपुट भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App