पाक ने ताव में आकर दी इजराइल को परमाणु हमले की धमकी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया कि पाक एक परमाणु हथियार संपन्न देश है।

X
haribhoomi.comCreated On: 25 Dec 2016 12:00 AM GMT
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ एक फर्जी खबर के झांसे में आ गए और उन्होंने इजरायल को परमाणु हमले की धमकी भी दे डाली। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो एक खबर के मुताबिक इजरायल ने इस्लामाबाद को सीरिया मामले में हस्तक्षेप करने पर न्यूक्लियर हमले की धमकी दी थी। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस खबर की प्रतिक्रिया देने की जल्दबाजी में उसकी विश्वसनीयता की जांच करना भूल गए।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में इजरायल को न्यूक्लियर हमले की धमकी दे डाली। हालांकि वह दुनिया को यह याद दिला रहे थे कि पाक एक न्यूक्लियर हथियार संपन्न देश है। पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने 23 दिसंबर को ट्वीट किया, इजरायल के रक्षा मंत्री ने सीरिया में पाक की भूमिका को लेकर न्यूक्लियर हमले की धमकी दी है। इजरायल भूल गया है कि पाकिस्तान भी एक न्यूक्लियर शक्ति संपन्न देश है।
Israeli def min threatens nuclear retaliation presuming pak role in Syria against Daesh.Israel forgets Pakistan is a Nuclear state too AH
— Khawaja M. Asif (@KhawajaMAsif) December 23, 2016
AWDnews.com वेबसाइट पर एक फेक खबर चलाई गई जिसमें इजरायली डिफेंस मिनिस्टर को कोट किया गया था। इस खबर के मुताबिक, इजरायली रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को सीरिया में सेना भेजने पर तबाह करने की धमकी दी है। इस खबर का शीर्षक था- 'अगर पाकिस्तान ने सीरिया में सेना भेजी तो हम इस देश को न्यूक्लियर हमले से बर्बाद कर देंगे: इजरायल रक्षा मंत्री'
द टाइम्स ऑफ इजरायल ने एक रिपोर्ट में कहा, इजरायल ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर न्यूक्लियर हथियारों को रखने की ना तो कभी पुष्टि की है और ना ही कभी इनकार किया है। इजरायल ने किसी को न्यूक्लियर हमले की धमकी भी नहीं दी है। खबर में इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री यालोन को भी कोट किया गया था। इजरायली मीडिया ने कहा कि अगर यालोन ने ऐसा कहा होता तो यह दुनिया भर के अखबारों में सुर्खियां बन जाती। पाक को एक फर्जी खबर पर प्रतिक्रिया देने से पहले सोचना चाहिए था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story