Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इमरान खान ने पीएम बनते ही लिया ये बड़ा फैसला, मीडिया को किया आजाद

पाकिस्तान चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा सीटें लाकर पहली बार सत्ता में आई इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने मीडिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इमरान खान ने मीडिया को स्वतंत्र कर दिया है।

इमरान खान ने पीएम बनते ही लिया ये बड़ा फैसला, मीडिया को किया आजाद
X

पाकिस्तान चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा सीटें लाकर पहली बार सत्ता में आई इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने मीडिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इमरान खान ने मीडिया को स्वतंत्र कर दिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकारी मीडिया पर लगे प्रतिबंधों को वापस ले लिया है। यहीं नहीं उन्होंने पाकिस्तान टीवी और रेडियो पर भी लगी सेंसरशिप को खत्म कर दिया है।

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने शुरू की अटल अस्थिकलश यात्रा , सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को सौंपा अस्थि कलश

बता दें कि इस बात की जानकारी खुद नए सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि हमारी सरकार ने सारी सरकारी मीडिया को पूरी तरह स्वतंत्रता कर दिया है।

यही नहीं इमरान सरकार ने आगे तीन और बड़े बदलाव करने के संकेत भी दे दिए हैं। पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि ताकी सरकार इनका इस्तेमाल पाकिस्तान की छवि सुधारने के लिए कर सके।

​जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान की पार्टी पिछले महीने 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी। जिसके बाद 17 अगस्त को उन्होंने पीएम पद की शपथ भी ली।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story