पाकिस्तान ने किया बाबर-3 का सफल परीक्षण, 450 किमी है रेंज
परमाणु क्षमता से लैस है बाबर-3 मिसाइल

X
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने सोमवार को पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली परमाणु बम ले जाने में सक्षम मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया। इस परमाणु मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर है। सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने परीक्षण की कामयाबी पर मिसाइल बनाने वाली टीम को बधाई दी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल को हिंद महासागर में एक गुप्त स्थान से छोड़ा गया। मिसाइल बाबर-3 मिसाइल को पानी के भीतर चलती हुई प्लेटफॉर्म से छोड़ा गया जो कि ठीक निशाने पर जाकर लगा। इस बात की जानकारी आइएसपीआर के जनरल आसिफ गफूर ने एक बयान में दी है।
#Pakistan successfully test fired first Submarine launched Cruise Missile Babur-3. Rg 450 Km. #COAS congrats Nation and the team involved. pic.twitter.com/YRNei5oF65
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) January 9, 2017
बाबर-3 जमीन से लॉन्च की जा सकने वाली क्रूज मिसाइल बाबर-2 का अपडेटेड वर्जन है, जिसका दिसंबर 2016 में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। बाबर-3 को पनडुब्बी से नियंत्रित और दागा जा सकता है। इस मिसाइल में एडवांस्ड गाइडेंस और नेविगेशन सिस्टम का प्रयोग किया गया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story