फर्जी खबर पढ़कर पाकिस्तानी मंत्री ने इजरायल को दे डाली परमाणु हमले की धमकी
मंत्री प्रतिक्रिया देने की जल्दबाजी में खबर की विश्वसनीयता की जांच करना भूल गए।

X
haribhoomi.comCreated On: 26 Dec 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ सोशल मीडिया पर चल रही एक फर्जी खबर का शिकार हो गए और उन्होंने इजरायल को अप्रत्यक्ष रूप से न्यूक्लियर हमले की धमकी भी दे डाली। सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी जिसके मुताबिक इजरायल ने इस्लामाबाद को सीरिया मामले में हस्तक्षेप करने पर न्यूक्लियर हमले की धमकी दी थी। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को प्रतिक्रिया देने की जल्दबाजी में खबर की विश्वसनीयता की जांच करना भूल गए।
दुनिया को यह याद दिलाने के मकसद से कि पाकिस्तान एक न्यूक्लियर हथियार संपन्न देश है, देश के रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में इजरायल को न्यूक्लियर हमले की धमकी दे डाली।
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने 23 दिसंबर को ट्वीट किया, इजरायल के रक्षा मंत्री ने सीरिया में पाक की भूमिका को लेकर न्यूक्लियर हमले की धमकी दी है। इजरायल भूल गया है कि पाकिस्तान भी एक न्यूक्लियर शक्ति संपन्न राज्य है।
AWDnews.com के हवाले से यह फेक खबर चलाई गई जिसमें इजरायली डिफेंस मिनिस्टर को कोट किया गया था। इस खबर के मुताबिक, इजरायली रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को सीरिया में सेना भेजने पर तबाह करने की धमकी दी है। इस खबर का शीर्षक था- 'अगर पाकिस्तान ने सीरिया में सेना भेजी तो हम इस देश को न्यूक्लियर हमले से बर्बाद कर देंगे: इजरायल रक्षा मंत्री'
द टाइम्स ऑफ इजरायल ने एक रिपोर्ट में कहा, इजरायल ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर न्यूक्लियर हथियारों को रखने की ना तो कभी पुष्टि की है और ना ही कभी इनकार किया है। इजरायल ने किसी को न्यूक्लियर हमले की धमकी भी नहीं दी है।
खबर में इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री यालोन को भी कोट किया गया था। इजरायली मीडिया ने कहा कि अगर यालोन ने ऐसा कहा होता तो यह दुनिया भर के अखबारों में सुर्खियां बन जाती।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story