शर्मनाक! पाकिस्तान में हिंदू व्यापारी का पुलिस ने मुंडवाया सिर, मूंछ और भौहें
शिकारपुर के रहने वाले एक हिंदू व्यापारी को अपने ग्राहकों को ब्याज पर पैसे उधार देना पाकिस्तानी पुलिस को इतना नागवारा गुजरा की उन्होंने हिंदू व्यापारी को सजा के तौर पर उसकी मूंछे,सिर और भौं को शेव कर दिया।

पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का एक और मामला सामने आया है। जिसमें एक हिंदू व्यापारी के साथ पाकिस्तान पुलिस की बर्बाता साफ देखी देखी जा सकती है।
दरअसल पाकिस्तान के शिकारपुर के रहने वाले एक हिंदू व्यापारी को अपने ग्राहकों को ब्याज पर पैसे उधार देना पाकिस्तानी पुलिस को इतना नागवारा गुजरा की उन्होंने हिंदू व्यापारी को सजा के तौर पर उसकी मूंछे और भौं को शेव कर दिया।
पुलिस ने हिंदू व्यापारी के साथ ऐसा सलूक इसलिए किया क्योंकि उसने अपने ग्राहकों को ब्याज पर पैसे उधार दिए थे। इस बात की जानकारी पाकिस्तान में रहने वाले एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने ट्वीट के माध्यम से दी।
ये भी पढ़ेःआधार अनिवार्यता को लेकर सु्प्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अगली तारीख तक लिंक करने की छूट
जिसमें में उन्होंने शिकारपुर के एक हिंदू व्यापारी चुन्नीलाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि शिकारपुर पुलिस ने एक हिंदू व्यापारी का सिर, मूंछ और उसके भौं को इसलिए शेव कर दिया क्योंकि पीड़ित व्यापारी ने अपने ग्राहकों को ब्याज पर पैसे उधार दिए थे। क्या इसके लिए कोई कानून है?
Shikarpur Police shaved off head, moustache and eyebrows of #Hindu trader Chunilal for lending money on interest to his customers. The shameless policeman proudly did this just to humiliate and disgrace a vulnerable Hindu minority member. Is there any rule of law?@BBhuttoZardari pic.twitter.com/Z4rObBxlih
— Kapil Dev (@kdsindhi) May 9, 2018
आपको बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव की वारदातें बढ़ती जा रही है। जिसके कारण लगातार हिंदुओं की संख्या पाकिस्तान में घटती जा रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की कुल आबादी का 4 प्रतिशत हिंदू अल्पसंख्यकों का हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App