गाजा में इस्राइल की सेना के हमले में एक की मौत, 150 से अधिक घायल
गाजा में दशकों पुरानी घेराबंदी समाप्त करने के लिए सीमा पर जुटे प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर इस्राइल की सेना ने गोलीबारी की जिससे इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 176 अन्य घायल हो गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 May 2018 10:39 AM GMT Last Updated On: 12 May 2018 10:39 AM GMT
गाजा में दशकों पुरानी घेराबंदी समाप्त करने के लिए सीमा पर जुटे प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर इस्राइल की सेना ने गोलीबारी की जिससे इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 176 अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: औरंगाबाद में समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 25 लोग घायल, धारा 144 लागू
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शुक्रवार को इस्राइल की तरफ से हुई गोलीबारी में 40 साल के एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी जबकि 176 अन्य घायल हो गए।
मंत्रालय ने कहा है कि घायलों में से दस की हालत नाजुक है जिसमें 16 साल का एक किशोर भी शामिल है जिसके सिर में गोली लगी है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि 800 अन्य लोगों को चोट आयी है।
सेना ने बताया कि उपद्रवियों ने गाजा के एक ईंधन परिसर तथा अन्य में आग लगा दी जिससे 90 लाख अमेरिकी डालर का नुकसान हुआ है। इससे डीजल और निर्माण सामग्री के आयात में भी बाधा पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि इस्राइली गोली बारी में 30 मार्च से अबतक 41 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और 1800 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story