ओम प्रकाश मिश्रा संभालेंगे नेपाल के नए प्रधान न्यायाधीश का जिम्मा
भारत में कानून की शिक्षा हासिल कर चुके ओम प्रकाश मिश्रा नेपाल के नए प्रधान न्यायाधीश होंगे। नेपाल की संसदीय श्रवण समिति ने ओम प्रकाश मिश्रा को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में समर्थन दिया।

भारत में कानून की शिक्षा हासिल कर चुके ओम प्रकाश मिश्रा नेपाल के नए प्रधान न्यायाधीश होंगे। नेपाल की संसदीय श्रवण समिति ने ओम प्रकाश मिश्रा को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में समर्थन दिया।
The Parliamentary Hearing Committee of Nepal endorsed acting Chief Justice Om Prakash Mishra as the next Chief Justice of the country
— ANI Digital (@ani_digital) September 10, 2018
Read @ANI story | https://t.co/zQwQccmOtE pic.twitter.com/ycPeZZMiNi
पीएचसी ने सर्वसम्मति से मिश्रा को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में समर्थन दिया। एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक-कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका वर्तमान कार्यकाल 1 जनवरी, 2019 को तक रहेगा। मिश्रा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से कार्यालय और गोपनीयता की शपथ लेने के तुरंत बाद कार्यालय पहुचेंगे।
बता दें कि 23 अगस्त को संवैधानिक परिषद द्वारा मिश्रा को मुख्य न्यायाधीश उम्मीदवार के रूप में सिफारिश की गई थी जिसके बाद संसदीय सुनवाई शुरू हुई थी। मिश्रा ने कुल तीन शिकायतों का उत्तर दिया और सुनवाई समिति ने उन्हें शीर्ष न्यायिक पद के लिए समर्थन दिया था।
बीते 5 अगस्त से वह सर्वोच्च न्यायालय के उम्मीदवार दीपक राज जोशी को पीएचसी द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे। जोशी का अस्वीकार नेपाल के इतिहास में पहला था क्योंकि मुख्य न्यायाधीश उम्मीदवारों में से कोई भी पहले खारिज नहीं किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App