श्रीलंका: ओक्खी साइक्लोन से सात लोगों की मौत, पांच मछुआरे लापता
दक्षिण तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।

श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओक्खी साइक्लोन के कारण अबतक देशभर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे भी लापता हो गए हैं।
भारत में भी मौसम विभाग ने ओक्खी साइक्लोन के लक्षद्वीप और चेन्नई में दस्तक देने की चेतावनी जारी की। इस दौरान दक्षिण तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।
At least seven people dead and five fishermen missing in #SriLanka as a tropical storm hit the country. (Earlier visuals) pic.twitter.com/JPnkqYZ2NW
— ANI (@ANI) November 30, 2017
फिलहाल यह साइक्लोन कन्याकुमारी के दक्षिण पूर्व में 170 किमी की दूरी पर है, जो अगले 12 घंटे से भीषण रूप ले रहा है।
स्काई मेट वीदर में मीटरोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज के उपाध्यक्ष महेश पलवत ने बताया कि ओक्खी चक्रवात शाम तक भीषण रूप ले सकता है।
चक्रवात आने के पूर्वानुमान के बाद मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App