तानाशाह ने उठाया ऐतिहासिक कदम, आज से बंद करेगा सारे ''परमाणु'' और ''मिसाइल कार्यक्रम''
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस और उत्तर कोरिया के स्टेट अफेयर्स कमीशन के बीच परीक्षण के तौर पर हॉटलाइन पर सफलतापूर्वक बातचीत हुई।

उत्तर कोरिया ने एक ऐतेहासिक फैसला लेते हुए अपने सभी परमाणु कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसी के साथ कोरिया ने लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षणों को भी निलंबित कर दिया है।
कोरिया ने अपने सारे परमाणु परीक्षण स्थलों को भी बंद करने की योजना बनाई है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी कोरियाई सेंट्रल ने कहा कि परमाणु और आईसीबीएम परीक्षणों का निलंबन शनिवार से प्रभावी हो जाएगा।
North Korea says it has suspended nuclear and long-range missile tests, plans to close nuclear test site, reports AP. pic.twitter.com/klPMrtK6L5
— ANI (@ANI) April 20, 2018
इस मामले में उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने ये कदम अपने राष्ट्रीय विकास के फोकस को बदलने और अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए उठाया है।
ये फैसला उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी की पूर्ण केंद्रीय समिति की एक बैठक के बाद किया गया है। ये बैठक उत्तर कोरिया की नई नीतियों के निर्धारण के लिए बुलाई गई थी।
North Korea says will stop nuclear, ballistic missile tests from April 21: Yonhap pic.twitter.com/vCLDPbd0Y6
— ANI (@ANI) April 20, 2018
इससे पहले उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने अगले हफ्ते होने वाली शिखर वार्ता से पहले अपने नेताओं के बीच बातचीत के लिए शुक्रवार को हॉटलाइन सेवा शुरू की। शिखर वार्ता उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी समस्या का हल करने के उद्देश्य से की जा रही है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस और उत्तर कोरिया के स्टेट अफेयर्स कमीशन के बीच परीक्षण के तौर पर हॉटलाइन पर सफलतापूर्वक बातचीत हुई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App