नॉर्थ कोरिया की धमकी- अमेरिका ने प्रतिबंध नहीं हटाए तो वह फिर शुरू करेगा परमाणु कार्यक्रम
नॉर्थ कोरिया ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका उसके खिलाफ लगे आर्थिक प्रतिबंधों को नहीं हटाता है तो वह परमाणु हथियारों को मजबूत करने संबंधी अपनी नीति को फिर से प्रभावी बना सकता है।

नॉर्थ कोरिया ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका उसके खिलाफ लगे आर्थिक प्रतिबंधों को नहीं हटाता है तो वह परमाणु हथियारों को मजबूत करने संबंधी अपनी नीति को फिर से प्रभावी बना सकता है।
प्रतिबंधों के प्रयोग और नॉर्थ कोरिया पर परमाणु कार्यक्रम बंद करने के दबाव के कारण वाशिंगटन और सियोल के बीच तल्खी की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की शाम यह बयान जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें- टेरर फंडिंग: NIA कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद और सैयद सलाउद्दीन के खिलाफ जारी किया गैर-जमानती वारंट
मंत्रालय का कहना है कि यदि अमेरिका ने अपना रूख नहीं बदला तो उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए अपनी 'प्योंगजिन' नीति को फिर से प्रभावी बना सकता है।
तानाशाह किम जोंग उन के नेतृत्व वाले नॉर्थ कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रमों के संबंध में अमेरिका के साथ चल रही बातचीत को खत्म करने की लगभग धमकी दे डाली है।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की इस लकड़ी को देखने पर ठहर जाती हैं आंखें, लगती है जन्नत की परी
मंत्रालय के इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिकन स्टडिज के निदेशक के नाम से जारी इस बयान में कहा गया है कि अमेरिका को लगता है कि बार-बार प्रतिबंध लगाने और दबाव बढ़ाने से परमाणु निरस्त्रीकरण होगा। हम ऐसे बेवकूफाना विचार पर हंसने से खुद को नहीं रोक पाए।
नॉर्थ कोरिया का कहना है कि संबंधों में सुधार और प्रतिबंध दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App