किम जोंग से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रद्द की ऐतिहासिक मुलाकात, नॉर्थ कोरिया ने दिया बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर बैठक को रद्द कर दिया है। जिसके बाद नॉर्थ कोरिया की तरफ से बड़ा बयान आया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर बैठक को रद्द कर दिया है। जिसके बाद नॉर्थ कोरिया की तरफ से बड़ा बयान आया है।
एएनआई के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ने कहा कि किम जोंग उन ट्रंप से मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं। वो कभी भी और किसी भी तरह से उनसे मुलाकात कर सकते हैं। जिसके अब अमेरिका की तरफ से जवाब का इंतजार किया जा रहा है।
#NorthKorea on Friday said that its leader #KimJongUn is still willing to meet #UnitedStates President #DonaldTrump "at any time and in any way," after the latter abruptly cancelled their historic June 12 summit.
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2018
Read @ANI story | https://t.co/ri81ETGImC pic.twitter.com/FSBYUxxBi3
व्हाइट हाउस ने ट्वीट कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से बातचीत का अनुरोध अब थोड़ा मुश्किल लग रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में आपके भड़काऊ बयान के बाद मुझे ऐसा लगता है कि पूर्व नियोजित बातचीत का अब कोई मतलब नहीं है।
बता दें कि यह बैठक 12 जून को सिंगापुर में होनी थी। जिसे अब अमेरिका ने रद्द कर दिया है। इसके बाद नॉर्थ कोरिया लगातार अमेरिकी से संपर्क कर रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App