किम जोंग ने दूसरी बार दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से की मुलाकात, ट्रंप के साथ 12 जून की मुलाकात संभव
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन और उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने शनिवार को दूसरी बार मुलाकात की है। मून जेई इन के मुताबिक किम जोंग अमेरिका के साथ शिखर वार्ता के जरिए विश्व शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाने को इच्छुक है।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन और उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने शनिवार को एक-दूसरे से फिर से मुलाकात की। आपको बता दे कि दोनों के बीच हुई यह मुलाकात अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस घोषणा के बाद हुई जिसमें ट्रंप ने संभावना जताई थी कि उत्तर कोरिया के साथ शिखर वार्ता अब भी संभव हो सकती है।
आपको बता दे कि दोनों नेताओं के बीच तकरीबन दो घंटे की बातचीत हुई है। जिसमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने दावा किया है कि किम जोंग अपने सभी परमाणु परीक्षण केंद्रों को समाप्त करने और युद्ध के अपने इतिहास से आगे देखने की बात कही है।
North Korea's leader Kim Jong Un ‘expressed his intention to put an end to the history of war and confrontation through the success of the North-US summit and to cooperate for peace and prosperity,’ South Korea's President Moon Jae-in says: AFP (file pic) pic.twitter.com/glPoJu7xcb
— ANI (@ANI) May 27, 2018
यही नहीं मून जेई इन के मुताबिक किम जोंग उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ शिखर वार्ता के जरिए शांति बाहल करने की दिशा में कदम उठाने को इच्छुक है।
आपको बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इस बात के संकेत दिए थे कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता अब भी 12 जून को संभव हो सकती है।
We are having very productive talks with North Korea about reinstating the Summit which, if it does happen, will likely remain in Singapore on the same date, June 12th., and, if necessary, will be extended beyond that date.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 26, 2018
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले वार्ता को रद्द कर दिया था। यही नहीं ट्रंप ने बताया कि उनका प्रशासन उत्तर कोरियाई अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर रहा है।
गौरतलब है कि दोनो देशों के नेताओं के बीच सिंगापुर में 12 जून शिखर वार्ता रद्द हो चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम को पत्र लिखकर सिंगापुर में 12 जून को प्रस्तावित बातचीत को रद्द करने की घोषणा की थी। उन्होंने प्योंगयांग के अत्यंत गुस्से को अपने फैसले की वजह बताया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App