नॉर्थ कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, तीसरे युद्ध का माहौल तैयार
नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर कई महीनों के बाद बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर कई महीनों के बाद बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। ये परीक्षण जापान के पास एक सागर में फायर किया गया है।
नॉर्थ कोरिया की इस अंतरद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के दायरे में यूएस समेत अमेरिका के पूर्वी समुद्रीय तट इलाके भी आते हैं। कोरियाई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
इसे भी पढ़ें- पनामा पेपर: दिल्ली एनसीआर में 25 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों का माल बरामद
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल लॉन्च के बारे में अमेरिका और जानकारी जुटा रहा है। इस तरह की मिसाइल का परीक्षण किम जोंग उन ने आखिरी बार सितम्बर में कराया था।
वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ऐसी मिसाइल बनाने में लगा हुआ है, जो दुनिया में कहीं भी मार कर सकती है। अमेरिका सहित कई देशों ने इस पर आक्रोश भरी प्रतिक्रिया दी है।
इसे भी पढ़ें- सूरत के कारोबारियो से बोले अरुण जेटली - लोगों में टैक्स चुकाने की आदत डालना ही है बड़ी चुनौती
गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया अपनी मिसाइलों को बेहतर बनाने के लिए लगातार परीक्षण कर रहा है। इसके पहले वह 22 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App