उत्तर कोरिया के तानाशाह ने फिर हिला दी दुनिया - इस लड़की के लिए
किम जोंग ने अपनी बहन किम यो-जोंग का प्रमोशन कर पोलित ब्यूरो का सदस्य बनाया है

उत्तर कोरिया के वरिष्ठ नेता किम जोंग-उन ने एक बड़ा कदम उठाते अपनी बहन को सत्तारूढ़ पार्टी में एक वरिष्ठ पद सौंप दिया है,जिससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चिंतित हो गया है। उन्होंने देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की है।
किम जोंग ने अपनी बहन किम यो-जोंग का प्रमोशन कर पोलित ब्यूरो का सदस्य बनाया है, जिसके पास देश के सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अधिकार है।
उन्होंने देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की है।
जनवरी 2017 में यूएस ट्रेज़री ने किम यो-जोंग को कुछ अन्य उत्तर कोरियाई अधिकारियों के साथ ही मानवाधिकारों के हनन को लेकर ब्लैकलिस्ट किया था।
किम की बहन के अलावा रॉकेट प्रोग्राम के पीछे सबसे अहम भूमिका निभाने वाले री प्योंग चोल का भी प्रमोशन किया गया है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को दुष्ट बताने वाले उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो को भी पोलित ब्यूरो में अहम जिम्मेदारी दी गई है।
पोलित ब्यूरो नीति निर्धारक निकाय है और जोंग-उन उसकी अध्यक्षता करते हैं। शनिवार को पार्टी की बैठक में बीसियों अन्य शीर्ष अधिकारियों की घोषणा हुई।
इस में यो-जोंग की पदोन्नति की घोषणा भी हुई। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की 38 नॉर्थ वेबसाइट में उत्तर कोरिया के विशेषज्ञ माइकल मैडन ने कहा, 'किम यो के प्रमोशन से साफ उनके परिवार की ताकत और बढ़ेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App