अमेरिकी राष्ट्रपति और तानाशाह किम की मुलाकात से पहले नॉर्थ कोरिया ने दी पहली धमकी
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बातचीत से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तानाशाह किम जोंग के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी दी है।

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बातचीत से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तानाशाह किम जोंग के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने की धमकी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ने कहा कि अगर अमेरिका हमारे परमाणु परीक्षों पर पाबंदी लगाकर हमसे बातचीत करना चाहता है तो हम नहीं लेंगे। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने यह खबर दी है।
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का बीजेपी पर बड़ा आरोप, बोले- ये पार्टी सरकार बनाने के लिए कुछ भी कर सकती है
विदेश मामलों के वाइस मिनिस्टर किम ने कहा कि यदि अमेरिका हमारे एकपक्षीय परमाणु त्याग के लिए मजबूर करने की कोशिश करता है तो हम अब इस तरह के बातचीत में किसी भी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आने वाली 12 जून 2018 को सिंगापुर में बातचीत होनी है। इस बातचीत को ऐतिहासिक बातचीत बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः खुशखबरीः रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन, जाने ट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी
उत्तर कोरिया ने दोनों देशों की बातचीत से पहले कोरिया ने कई परमाणु परीक्षण स्थल को बंद दिया है। जिसके बाद अमेरिका और अन्य देशों ने यहां आने का न्यौता स्वीकार किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App