कैंपस के भोजनालय में मांसाहारी भोजन पर कोई प्रतिबंध नहीं : आईआईटी बंबई
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बंबई ने आज कहा कि परिसर के लोकप्रिय भोजनालय ‘सिविल कैफे'' में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बंबई (आईआईटी-बी) ने आज कहा कि परिसर के लोकप्रिय भोजनालय ‘सिविल कैफे' में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं है।
ये भी पढ़ें- नरौदा गाम दंगा मामला : एसआईटी कोर्ट ने पूर्व आईपीएस अधिकारी को जारी किया नोटिस
संस्थान ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘कैफेटेरिया में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं है।' संस्थान को कैफे में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे छात्रों से आलोचना का सामना करना पड़ा था।
IIT Bombay clarifies that the Institute has not banned non-veg food in the campus, as reported by few publications. A letter was issued to the caterer of a cafeteria atop Civil Engineering Dept. for purely health & safety reasons as he was serving stale food: Statement by IIT PRO
— ANI (@ANI) February 4, 2018
वक्तव्य में कहा गया, ‘‘कैटरर को जारी पत्र बासी खाने के संदर्भ में था और शैक्षणिक क्षेत्र में भोजन पकाने की अनुमति नहीं होने के संबंध में था और अग्रसक्रिय कार्रवाई उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में थी।'
ये भी पढ़ें- सीमा पर गोलीबारी: पाक को सेना का मुंहतोड़ जवाब, स्वामी ने कहा-बातचीत की गुंजाइश खत्म
वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘संस्थान किसी एक पसंद को दूसरे पर तरजीह देने या इस तरह के आधार पर भेदभाव का समर्थन नहीं करता है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App