''इतना ड्रग्स लेती हूं कि कुछ पता ही नहीं चलता, हर रोज पांच ग्राहकों के पास जाना पड़ता है''
एक सेक्स वर्कर ने कहा कि वह पिछले 13 साल से इस काम को कर रही है, ड्रग्स का नशा ऐसा है कि उनके साथ क्या हो रहा है यह उन्हें मालूम ही नहीं होता है।

युनाइटेड किंग्डम में 90 प्रतिशत सेक्स वर्कर ड्रग्स की आदि है। ड्रग्स का नशा ऐसा कि उन्हें पता ही नहीं होता कि वह क्या और कैसे कर रही है।
ऐसी ही एक सेक्स वर्कर अडेली ने अपनी दास्तां बयान की जिसमें उसने कहा कि वह पिछले 13 वर्षों से सेक्स वर्कर के रूप में काम कर रही है। ड्रग्स का नशा ऐसा कि उनके साथ क्या हो रहा है यह उन्हें मालूम ही नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें- अगर करना है टॉयलट पेपर इस्तेमाल, तो पहले कराइए फेस स्कैन!
सेक्स वर्कर्स को यह भी नहीं पता होता कि अगले हफ्ते कहां और किस जगह होंगी। वह ऐसा करना नहीं चाहती पर ऐसा करना उनकी मजबूरी बन जाती है। खुद को दिमागी तौर पर सुकून देने के लिए वह ऐसा करती हैं।
आज की सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर- यूजीसी को हिन्दू, मुस्लिम शब्दों पर आपत्ति, AMU से M और BHU से H हटेंगे!
अडेली ने बताया कि युनाइटेड किंग्डम में 90 प्रतिशत सेक्स वर्कर का यही हाल है, जिसमें से वह भी एक है। उन्हें एक दिन में करीब 5 बार ग्राहकों के पास जाना पड़ता है। जिससे उनकी हालत खराब हो जाती है।
वह अपने भविष्य के बारे में भी चिंतित होती है लेकिन यह सब उन्हें मजबूरी में करना पड़ता है और पूरे यूके में ऐसा ही चल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App