मालवाहक जहाज की तलाश तेज, इंडियन नेवी और जापान के तटरक्षक बल तालाश अभियान में जुटे
फिलिपीन तट से कुछ दूरी पर हांगकॉग में पंजीकृत एक मालवाहक जहाज शनिवार को डूब गया था।

फिलिपीन तट से कुछ दूरी पर हांगकॉग में पंजीकृत एक मालवाहक जहाज शनिवार को डूब गया था। जिसके को ढूंढने के तलाश अभियान जारी है इसकी तलाश के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय नौसेना पी-81 को लगाने के लिए भेजा हैं।
Indian Navy P81 has reached Manila and has also joined the search and rescue operation for missing Indians: EAM Sushma Swaraj
— ANI (@ANI) October 16, 2017
विदेश मंत्री ने ट्विट के जरिए बताया कि भारतीय नौसेना पी 81 मनीला तक पहुंच गई है और जहाज पर चालक दल के लापता सदस्य को तलाशने के लिए खोज और बचाव अभियान में जुट गए हैं। लेकिन तूफान के चलते राहत बचाव कार्यों में परेशानियां आ रही हैं।
Indian Embassy in Japan has informed me that a helicopter and 2 patrol vessels of Japan Coast Guard are engaged in search/rescue ops: EAM
— ANI (@ANI) October 16, 2017
उन्होंने बताया कि जापान में भारतीय दूतावास ने मुझे सूचित किया है कि जापान तटरक्षक बल के एक हेलीकाप्टर और 2 गश्ती जहाज भी इसकी तलाश और बचाव अभियान में लगे हैं।
There were 26 Indians on board the ship Emerald Star. Amongst them 16 have been rescued and 10 are still missing: EAM Sushma Swaraj
— ANI (@ANI) October 16, 2017
बता दें कि फिलिपीन तट से कुछ दूरी पर हांगकॉंग में पंजीकृत एक मालवाहक जहाज शनिवार को डूब गया था। इस पर सभी भारतीय चालक दल के 26 सदस्य सवार थे। जिसमें से 16 को बचा लिया गया था। लेकिन अभी भी जहाज पर सवार चालक दल के 10 सदस्य लापता हैं। जिनके लिए राहत बचाव अभियान में जापान और भारत की नौसेना दल के लोग लगे हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App