न्यूयार्क: ब्रांक्स के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 12 लोगों की मौत, कई झुलसे
मुंबई के साथ साथ न्यूयार्क के ब्रांक्स में कल रात एक अपार्टमेंट में आग लगने से एक बच्चे सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

न्यूयार्क के ब्रांक्स में कल रात एक अपार्टमेंट में आग लगने से एक बच्चे सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि 2363 प्रोस्पेक्ट एवेन्यू में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि आग पहली मंजिल पर लगी और तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गई।
आग पर काबू पाने के बाद मौके पर मौजूद न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने कहा कि मैं बड़े दुख के साथ बता रहा हूं कि एक साल के बच्चे सहित न्यूयॉर्क के 12 लोग मारे गए हैं।
We've had an absolutely awful tragedy this evening. Twelve of our Bronx neighbors have passed away in a horrible fire in Belmont, including a one year old child.
— Ruben Diaz Jr. (@rubendiazjr) December 29, 2017
Please keep the victims and their families in your prayers this evening.https://t.co/qbPpAY0Ucp
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 10 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं।
मेयर ने कहा कि आशंका है कि हम और कुछ लोगों को खो देंगे। उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र एक वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक है। प्रभावित इमारत के लोगों को पास स्थित स्कूल की इमारत में रखा गया है।
BREAKING: At least 12 people have died, 4 are critically injured after massive apartment fire in the Bronx, NYC officials say. "This tragedy is without question historic in its magnitude." https://t.co/tePO1cKcYk pic.twitter.com/OtOQc5l9h3
— ABC News (@ABC) December 29, 2017
गौरतलब है कि आज ही भारत के मुंबई शहर में भी लोवर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्स परिसर में भयंकर आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए हैं।
शहरी निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि सेनापति बापट मार्ग पर स्थित एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आधी रात के बाद आग लग गई।
यह इलाका मुंबई का महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र है। अधिकारी ने बताया कि कूलिंग अभियान अभी जारी है। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर है।
14 dead & 14 injured, out of which 2 are critical: BMC on #KamalaMills fire (Earlier visual) pic.twitter.com/KkirCphpNQ
— ANI (@ANI) December 29, 2017
बीएमसी के आपदा प्रबंधन इकाई के अधिकारियों ने बताया कि घायलों को केईएम और सियोन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि कई दमकल गाड़ियां, पानी के टैंकर, एम्बुलेंस और पुलिस दस्ते बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।
मध्य मुंबई में स्थित इस इमारत में होटल सहित कई अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App