J&K: पंचायत चुनाव पर उमर अब्दुल्ला बोले, हमने लोगों से बहिष्कार करने को नहीं कहा
जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्रीय पार्टियों का बहिष्कार जारी है।

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्रीय पार्टियों का बहिष्कार जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि एक चुनाव, जिसमें जनता की भागीदारी न हो उसे केंद्र चुनाव की तरह देख रहा है तो इसमें हम क्या कह सकते हैं?
An election which won't see people's participation is considered to be an election by Centre, what can we say? We haven't asked people to not participate or boycott the elections, we have just said that our party won't take part in it: Omar Abdullah, NC on Panchayat polls pic.twitter.com/BfMcgsDqeB
— ANI (@ANI) September 13, 2018
उन्होंने आगे कहा कि हमने लोगों से भाग लेने या बहिष्कार करने के लिए नहीं कहा है, हमने सिर्फ इतना कहा है कि हमारी पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले राज्य के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने 35ए के मुद्दे पर पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें- VIDEO: DMK नेता ने सैलून में घुसकर महिला को लातों से पीटा, पार्टी से निलंबित
उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार 35ए पर राज्य के लोगों के मन में व्याप्त संशय की भावना का समाधान नहीं करती, तब तक नैशनल कॉन्फ्रेंस पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App