देश के प्रतिष्ठानों को अपनी हदों में काम करना चाहिए: नवाज शरीफ
पूर्व प्रधानमंत्री ने सैन्य शासन के दौरान बनाए गए सभी कानूनों को भी समाप्त करने की मांग की।

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि सरकारी प्रतिष्ठानों को अपनी हदों में काम करना चाहिए। उनका स्पष्ट इशारा न्यायपालिका तथा शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान की ओर था।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा: किरण रिजिजू
जिओ टीवी ने शरीफ को यह कहते हुए उद्धृत किया कि अगर हमने 70 वर्षों में वोट की शुचिता को सम्मान दिया होता तो पाकिस्तान विश्व के 10 शीर्ष देशों में शुमार होता।
यह भी पढ़ें- ममता ने पीएम मोदी से कहा, बंगाल में किसानों की आय 8 साल में हुई दोगुनी
पूर्व प्रधानमंत्री ने सैन्य शासन के दौरान बनाए गए सभी कानूनों को भी समाप्त करने की मांग की। शरीफ पंजाब हाउस में बोल रहे थे जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं और सहयोगियों के साथ बैठक की थी। इनमें पख्तूनख्वा मिल्ली आवामी पार्टी के प्रमुख मोहम्मद खान कचाकजई भी शामिल थे।
इनपुट भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App