#ParkerSolarProbe : NASA ने सूरज के पास भेजा अंतरिक्ष यान, वीडियो वायरल
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने रविवाकृ को ''टच सच'' वाली ऐतिहासिक छोटी कार के आकार के यान को लॉन्च कर भेज दिया है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक अंतरिक्ष यान भेज दिया है। टच द सन नाम का अनोखा मिशन पहली बार अंतरिक्ष में भेजा गया है। इसको पार्कर सोलर प्रोब का नाम दिया गया है।
एएनआई के मुताबिक, नासा ने पार्कर सोलर प्रोब की सैलेलाइट को लॉन्च कर दिया गया है। इस मिशन के मुताबिक, ये सैटेलाइन सूरज के पास भेजी गई है। अमेरिका के नासा सेंटर से भेजी गई है।
#WATCH: NASA (National Aeronautics and Space Administration) launches #ParkerSolarProbe - its mission to send a satellite closer to the Sun - from Cape Canaveral, Florida in the US. (Source: NASA) pic.twitter.com/xjIBdZDC1Q
— ANI (@ANI) August 12, 2018
बता दें कि इस प्रोब का नाम सौर वैज्ञानिक यूजीन पार्कर के नाम पर रखा गया है। इससे पहले साल 1958 में पहली बार पता चला था कि सौर हवाएं होती है। जो लगाता कर सूर्य से निकली रहती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App