वॉयस ऑफ कराची के अध्यक्ष ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा- सेना की कठपुतली है इमरान सरकार
वॉइस ऑफ कराची के चैयरमैन नदीम नुसरत ने किस्तान के खोखले लोकतंत्र को पोल खोल दी है।

वॉइस ऑफ कराची के चैयरमैन नदीम नुसरत ने किस्तान के खोखले लोकतंत्र को पोल खोल दी है। पाकिस्तान पीएम इमरान खान को सेना की कठपुतली बताया और कहा कि इमरान खान केवल नीतियां बना सकते हैं लेकिन उन्हें लागू करने और निर्णय लेने का हक पाक की सेना के हाथों में है।
नदीम नुसरत ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहले विश्वास बढ़ाने वाले कार्य किए जाने चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध किसी और चीज की तुलना अधिक महत्वपूर्ण हैं।
But Pakistan military&intelligence always do this, when PM Modi & PM Nawaz Sharif meet,Pathankot incident happens, when PM Sharif &Afghan President Ghani meet, explosions in Kabul take place. The intelligence in Pak never lets relations b/w the two countries improve:Nadeem Nusrat
— ANI (@ANI) September 29, 2018
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन पाकिस्तान की सेना और खुफिया विभाग हमेशा ऐसा करते हैं। जब पीएम मोदी और तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच चर्चा होनी थी तो पठानकोट घटना हो गई।
इसी तरह शरीफ और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच मुलाकात से पहले काबुल में धमाका किया गया। पाकिस्तान का खुफिया विभाग कभी दो देशों के बीच रिश्तों को सुधरने नहीं देगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App