रूस: पत्रकार अरकाडी बाबचेंको के मर्डर की खबर निकली झूठी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए नजर
यूक्रेन में जिस रूसी प्रशासन विरोधी पत्रकार अरकाडी बाबचेंको के मारे जाने की खबर थी वह जिंदा है और बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में नजर आए।

यूक्रेन में जिस रूसी प्रशासन विरोधी पत्रकार अरकाडी बाबचेंको के मारे जाने की खबर थी वह जिंदा है और बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में नजर आए।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को ऐसी खबरें आई रूसी पत्रकार अरकाडी बाबचेंको की कीव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार अरकाडी बाबचेंको इन खबरों के बीच बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में नजर नजर आए और उन्होंने रूसी सुरक्षा सेवा का आभार जताया।
Russian journalist Arkady Babchenko, who had been reported shot and killed in the Ukrainian capital, shows up at a news conference very much alive, reports The Associated Press
— ANI (@ANI) May 30, 2018
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पत्रकार अरकाडी बाबचेंको की मौत की झूठी खबर फैलाने के पीछे क्या वजह है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 29 मई को यूक्रेन पुलिस ने बताया था कि पत्रकार अरकाडी बाबचेंको को यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित उनके अपार्टमेंट परिसर में गोली मारी गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App