#ModiInUAE: वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में मोदी ने दिया ''6R'' का नया मंत्र, कही ये बड़ी बातें
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई में UAE दौरे के दूसरे दिन वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में विकास के लिए प्रौद्योगिकी विषय पर भाषण दिया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई में UAE दौरे के दूसरे दिन वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में विकास के लिए प्रौद्योगिकी विषय पर भाषण दिया। इससे पहले मोदी रविवार सुबह को अबू धावी में अरब के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद अरब के पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया। मंदिर के शिलान्यास के बाद ओपेरा हाउस में उपस्तिथ भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया।
भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद मोदी दुबई वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेने पहुंचे। इस वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में 140 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत को विशिष्ट रूप से इस बार इस सम्मेलन में हिस्सा लेने का मौका मिला।
Prime Minister Narendra Modi with Crown Prince of Abu Dhabi Mohammed bin Zayed Al Nahyan after concluding his keynote address at the World Government Summit in #Dubai. Vice President, PM of UAE and Ruler of Dubai also present #ModiInUAE pic.twitter.com/wPOgpsLVA3
— ANI (@ANI) February 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में ये बड़ी बातें कही-
- यह न सिर्फ मेरे लिए बल्कि भारत के 125 करोड़ लोगों के लिए गर्व का मामला है, जिसे वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के 6 वें संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है।
- पिछले 25 वर्षों में मातृ मृत्यु दर भारत में 1/3 और दुनिया भर में 1/2 से नीचे आ गई है।
- विचारों की गति से प्रौद्योगिकी बदल रही है, प्रौद्योगिकी ने आम आदमी को सशक्त बनाया है।
- विकास का पहलू ये भी है कि पाषाण युग से औद्योगिक क्रांति के सफर में हजारों साल गुजर गए। उसके बाद संचार क्रांति तक सिर्फ 200 वर्षों का समय लगा, वहां से डिजिटल क्रांति तक का फासला कुछ ही सालों में तय हो गया।
- हमें 6R's का पालन करने की आवश्यकता है जो रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल, रिकवर, रिडिजाइन और रिमेन्युफेक्चर हैं।
- यहां तक कि सभी विकास के बाद भी गरीबी और कुपोषण का सफाया नहीं हो पाया है। दूसरी ओर हम मिसाइलों और बमों पर पैसा, समय और संसाधनों का बड़ा हिस्सा निवेश कर रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा और प्रौद्योगिकी का उपयोग विकास के साधन के रूप में करना है विनाश के रूप में नहीं।
यह भी पढ़ें-
UAE में मोदी: पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास के बाद मोदी ने कही ये अहम बातें
चुनाव आयोग के इस हलफनामे से नेताओं की उड़ी नींद
सुंजवां आर्मी कैंप आतंकी हमला: ऑपरेशन हुआ खत्म, 5 जवान शहीद - 4 आतंकी ढेर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App