मोदी और आबे में जब छिड़ी पाकिस्तान की चर्चा, कर दिया ये फैसला
जापान के पीएम शिंजो आबे ने आतंकी संगठनों को लेकर निशाना साधा है।

गुजरात के अहमदाबाद में भारत की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखने के लिए भारत आए जापान के पीएम शिंजो आबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
PM Modi and PM Abe called for Pakistan to bring to justice perpetrators of terror attacks including 2008 Mumbai & 2016 Pathankot attacks
— ANI (@ANI) September 14, 2017
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जहां आबे ने भारत के साथ कई रक्षा सौदों को लेकर डील की है तो वहीं आतंकवाद को लेकर भी एक साथ नजर आए। जापान के पीएम शिंजो आबे ने आतंकवाद की जमकर आलोचना की।
PM Modi and PM Abe look forward to convening 5th Japan-India consultation on terrorism 1/2
— ANI (@ANI) September 14, 2017
पीएम मोदी और शिंजो आबे ने मुंबई और पठानकोट आतंकी हमले समेत सभी आतंकी हमलों के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। साथ ही उन्होंने आतंकी संगठन अल कायदा, आईएसआईएस, जैश को लेकर भी कड़ा कदम उठाने की वकाल की है।
...and to strengthen cooperation against terrorists threats from groups incuding Al-Qaida, ISIS, JeM, LeT and their affiliates 2/2
— ANI (@ANI) September 14, 2017
पीएम शिंजो आबे ने मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं में सहायता देने की बात की। साथ ही आबे ने इशारों इशारों में चीन पर भी निशाना साधा। वहीं आबे ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को लेकर भी कड़ी निंदा जताई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App