Exit Poll / तेलंगाना में KCR का जलवा बरकरार, मिजोरम में MNF की सरकार बनने के आसार
राजस्थान और तेलंगाना चुनाव संपन्न होने के साथ ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे हो गए। मतदाताओं ने अपना जनादेश ईवीएम में कैद कर दिया है। 11 तारीख को 5 राज्यों की मतगणना होगी। पांचों राज्यों में दो राज्य ऐसे हैं जिन पर सबकी नजर बनी हुई है। पहला तेलंगाना और दूसरा मिजोरम।

राजस्थान और तेलंगाना चुनाव संपन्न होने के साथ ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे हो गए। मतदाताओं ने अपना जनादेश ईवीएम में कैद कर दिया है। 11 तारीख को 5 राज्यों की मतगणना होगी। पांचों राज्यों में दो राज्य ऐसे हैं जिन पर सबकी नजर बनी हुई है।
पहला तेलंगाना और दूसरा मिजोरम। तेलंगाना इस लिए क्योंकि यह देश का सबसे नवीन राज्य है। अभी तक यहां केवल एक ही मुख्यमंत्री रहे हैं। राज्य में दूसरी बार चुनाव हो रहा है। वहीं दूसरा राज्य मिजोरम है। जहां पर कांग्रेस की सरकार है। लेकिन खास बात यह है कि यहां 10 साल से ज्यादा कोई भी सत्ता में नहीं रह पाता है।
कांग्रेस को 10 साल हो गए हैं। अब देखना यह है कि वह तीसरी बार सरकार बना पाती है या नहीं। 11 तारीख को ईवीएम खुलने से पहले ही एक्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है। एक नजर तेलंगाना और मिजोरम के एक्जिट पोल पर।
तेलंगाना का एक्जिट पोल
तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में है। के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं। पिछला चुनाव यहां 2014 में हुआ था जब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश अलग हो गए थे। विभाजन के बाद 119 सीटों में से 90 सीटें टीआरएस ने जीती थीं। तेलंगाना में 13 सीटें पाकर कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी।
मिजोरम का एक्जिट पोल
उत्तर पूर्व में मिजोरम ही अब इकलौता राज्य हैं जहां सालों से कांग्रेस सत्ता में है। प्रदेश में 28 नवंबर को सभी 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Exit Poll Exit Poll 2018 Mizoram Exit Poll Mizoram Assembly Election 2018 Exit Poll Exit Poll In Mizoram Assembly Election 2018 Assembly Elections 2018 Who Wins Mizoram Assembly Election Mizoram Assembly Election Live Update Mizoram News Mizoram News In Hindi Haribhoomi Exit Polls Telangana Exit Poll Telangana Assembly Election 2018 Exit Poll Exit Poll In Telangana Assembly Elections 2018 Who Wins Telangana Assembly Election Telangana Assembly Election Live Update Telangana News Telangana N