अमेरिका में जारी हुआ मिसाइल अटैक का हाई अलर्ट, मचा हड़कंप
अमेरिका के हवाई में मिसाइल हमले का अलार्म बजने से हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में अधिकारियों ने इसे गलती से चला हुआ संदेश बताया। इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने इस अलार्म को एक गलती करार दिया।

अमेरिका के हवाई में मिसाइल हमले का अलार्म बजने से हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में अधिकारियों ने इसे गलती से चला हुआ संदेश बताया। इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने इस अलार्म को एक गलती करार दिया।
स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजकर सात मिनट पर सभी लोगों के मोबाइल फोन पर एक आपातकालीन अलर्ट, “हवाई में बैलिस्टिक मिसाइल का खतरा। तत्काल आश्रय स्थल खोज लें। यह ड्रिल नहीं है” का संदेश आया।
इसे भी पढ़ेंः बेंजामिन नेतन्याहू आज पहुंचेंगे भारत, 6 दिन में इन अहम मुद्दों पर करेंगे समझौता, घूमेंगे ताजमहल
मगर इस घटना के लगभग 10 मिनट बाद हवाई आपात प्रबंधन एजेंसी ने ट्वीट किया कि ऐसा कोई खतरा नहीं है। मिसाइल से हवाई को कोई खतरा नहीं हैं। वहीं, 8 बजकर 45 मिनट पर दूसरा आपातकालिन अलर्ट जारी हुआ।
We’re hiking and we got this emergency alert 🙃 #missilethreat pic.twitter.com/LUIzg6imov
— Ü Ü Ü (@itskrystmindset) January 13, 2018
इसके बाद अमेरिका पैसेफिक कमान ने भी अलग से एक बयान जारी करके कहा कि हवाई पर कोई मिसाइल खतरा नहीं हैं और पहले वाली चेतावनी गलती से जारी हो गई थी। वहीं, व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव लिंड्से वॉल्टर्स ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हवाई की आपात प्रबंधन अभ्यास के बारे में बता दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App