मिस वर्ल्ड 2016: पुएर्तो रिको स्टेफनी ने किया अपने नाम खिताब
मिस इंडिया प्रियदर्शिनी चटर्जी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाईं।

X
वॉशिंगटन. वॉशिंगटन में हो रहे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस पुएर्तो रिको स्टेफनी डेल वाले ने मिस वर्ल्ड 2016 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने 116 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ ये खिताब हासिल किया है।
मिस वर्ल्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पिछले साल की विजेता स्पेन की मिरिया लालागुना रोयो ने स्टेफनी को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। मिस इंडिया प्रियदर्शिनी चटर्जी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाईं।
telegraph.co.uk के मुताबिक, मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना रेयेस रैमीरेज दूसरे और मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला तीसरे नंबर पर रहीं। इसके अलावा मिस फिलीपींस और मिस केन्या भी टॉप में रहीं। इन पांचों के अलावा टॉप 10 में मिस बेल्जियम, मिस ब्राजील, मिस यूनाइटेड स्टेट, मिस चाइना और मिस कोरिया भी थीं।
इसके अलावा मिस चाइना डिंग कॉन्ग को टॉप मॉडल, मिस फिलीपींस कैट्रिओना ग्रे को मल्टीमीडिया, मिस कुक आइैंड्स नतालिया शॉर्ट को मिस स्पोर्ट्स, मिस मंगोलिया को बेयरत्सेत्सेग अल्टाजेंरेल को मिस टैंलेंट और मिस इंडोनेशिया को ब्यूटी विद ए परपस का खिताब मिला।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story